सुल्तानपुर :
दबंगों ने घर में घुसकर युवक की पीट पीटकर किया लहूलुहान,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के कान्हापुर (जमुनिसराय) में मंगलवार की शाम दबंगों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया।
विस्तार :
पीड़ित उदयभान तिवारी पुत्र स्व. राजाराम तिवारी निवासी कान्हापुर ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 19 अगस्त की शाम करीब चार बजे गोपालपुर चौराहे पर अनुपम दूबे, मोनू दूबे व सोनू (निवासी गिरधारी दूबेपुर, कान्हापुर) ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने बाद में उसके घर में घुसकर भी मारपीट की और चेतावनी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों नामजद आरोपितों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी व घर में घुसकर हमला करने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि आरोपित अनुपम दूबे को पूर्व में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मामले में जनपद न्यायालय से 10 वर्ष की सजा हो चुकी है, जो वर्तमान समय में उच्च न्यायालय से जमानत पर जेल से बाहर है।