अम्बेडकरनगर :
SDM भीटी ने यूरिया वितरण का लिया जायजा,किसानों की सुनी समस्याएं।।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर के भीटी तहसील क्षेत्र में किसानों को समय पर यूरिया खाद मिलने में हो रही किल्लत को देखते हुए एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह तहसील क्षेत्र में दिन भर भ्रमण शील रहे। उन्होंने कई सहकारी समितियां पर हो रहे यूरिया खाद के वितरण का औचक निरीक्षण कर विस्तृत पड़ताल की।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने भीटी सहकारी समिति तथा पिग्रियावा सहकारी समिति पर औचक निरीक्षण किया।भीटी ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित सहकारी समिति पर खाद वितरण के दौरान भारी भीड़ देखी गई तो एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सचिव से लाइन लगवाकर किसानों को वितरण करने के लिए निर्देश दिया।उन्होंने प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे से सभी खाद वितरण सरकारी समितियों पर पुलिस फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए।उपस्थित सचिव को किसानों को नंबर देकर क्रमबद्ध तरह की तरीके से खाद बांटने की व्यवस्था का निर्देश दिया।उन्होंने किसानों से बताया कि तहसीलदार भीटी नायब तहसीलदार व राजस्व निरीक्षकों को इस बाबत निर्देश दिया गया है कि सरकारी समितियों पर जाकर निरीक्षण करते रहें जिससे किसानों को किसी भी दुश्वारी का सामना न करना पड़े। एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उर्वरक का कालाबाजारी करते पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कराकर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पिगिरियावा सरकारी समिति पर 479 पैकेट यूरिया उपलब्ध पाई गई जो उपस्थित भीड़ की तुलना में अधिक थी। इस दौरान एसडीएम भीटी ने ऐआर कोऑपरेटिव को पुनः यूरिया उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। कस्बा बाजार स्थित समिति पर 500 बोरी का स्टॉक पाया गया जिसमें 40 बोरी निरीक्षण के समय तक वितरित की गई थी शेष का वितरण जारी था। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती रहेगी।