शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

सुल्तानपुर : जानलेवा हमला कर अधेड़ को लहूलुहान करने वाला गिरफ्तार।||Sultanpur : The person who attacked and left a middle aged man bleeding has been arrested.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
जानलेवा हमला कर अधेड़ को लहूलुहान करने वाला गिरफ्तार।।
◆बकरी बेचने के लेन देन अधेड़ पर हमले से जुड़ा मामला ।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक अधेड़ पर बकरी के विवाद में दूसरे गांव के व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से ईट और लोहे की रॉड से  मंगलवार को जानलेवा हमला कर दिया था।जिससे उसके सिर में गंभीर चोटे आ गई। गम्भीर हालत में घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है ।चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्जकर शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
विस्तार:
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव से जुड़ा मामला है। जहां गांव निवासी हौसला प्रसाद पुत्र दयाराम पर मंगलवार को थाना क्षेत्र के मसीरपुर गांव निवासी माशूक अली पुत्र वारिस अली ने बकरी को लेकर  जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर  धारदार हथियार से  हमला कर दिया था। जिससे उनके सिर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं । गंभीर हालत में उनका उपचार लखनऊ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने  मामले में  मुकदमा दर्जकर लिया।थाने के उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, कांस्टेबल अभिनीष पाल की पुलिस टीम ने आरोपी माशूक अली पुत्र वारिस(35)वर्ष पर दर्ज मुकदमे  के तहत शुक्रवार को उसे गांव स्थित बाग से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के पास से मारपीट में प्रयुक्त एक अदद खून से लथपथ ईट,एक लोहे का रॉड बरामद कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।