रविवार, 31 अगस्त 2025

बहराइच : STF ने तीन सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।||Bahraich : STF arrested three contract killers in a police encounter.||

शेयर करें:
बहराइच : 
STF ने तीन सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या करने का ली सुपारी।।
दो टूक : जनपद बहराइच के विजय सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के लिये उसके भाई के दमाद आलोक कुमार सिंह ने तीन क्रूर भाड़े के हत्यारों को हत्या की सुपरी दिया था, हत्या करने जा रहे 03 सुपारी किलर सहित हत्या कराने वाले आलोक कुमार सिंह को एसटीएफ टीम ने पुलिस मुठभेड़ में थाना क्षेत्र थाना कैसरगंज जनपद बहराइच उत्तर-प्रदेश से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार सुपारी किलर साकेत रावत पुत्र मेवालाल नि०- अकोहरा, थाना टिकैतनगर, जनपद बाराबंकी ।
परशुराम मौर्य पुत्र अंगद प्रसाद नि०- बैराकिया पोस्ट सिरौली गौसपुर, थाना बदोसरायो,बाराबंकी। प्रदीप यादव पुत्र रामसागर नि०- ग्राम बरौलिया पोस्ट सिरौली गौसपुर, थाना बदोसरायो,बाराबंकी।
सुपारी देने वाला आलोक कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय हरिद्वार सिंह निवासी हाजीपुर, थाना घुंघटेर, जनपद बाराबंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक जान बचाई।
विस्तार
एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक
धर्मेश कुमार शाही के अनुसार एसटीएफ उ०प्र० अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभिसूचना संकलन की कार्यवाही कर रही है इसी क्रम में जेल से छूटे कई दूर्दान्त अपराधिओं की निगरानी एवं मुखबिर की सूचना व एसटीएफ की विशेषताओं के कारण सुपारी देकर हत्या कराने जैसी सनसनीखेज घटना होने के पूर्व ही ज्ञात हो गया कि दिनांक 30. 08.2025 को जनपद बहराइच के एक विजय सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या होने वाली है. जिस हेतु धर्मेश कुमार शाही पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ को तत्काल अभिसूचना संकलन कर भाड़े के हत्यारों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया, जिससे होने वाली हत्या जैसी जघन्य घटना को समय रहते रोका जा सके। धर्मेश कुमार शाही पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह, उप निरीक्षक अरशद खॉन, मु०आ० नीरज पाण्डेय, मु०आ० सुशील सिंह. मु०आ० राजीव कुमार, आरक्षी बृजेश बहादुर सिंह, आरक्षी,अमित त्रिपाठी, आरक्षी अमर श्रीवास्तव की एक टीम गठित कर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी।
अभूिसचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि विजय सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के लिये उसके भाई के दमाद आलोक कुमार सिंह ने तीन क्रूर भाड़े के हत्यारों को हत्या की सुपरी दी है, जिस हेतु हत्या के लिये जा रहे तीनों शूटर एवं हत्या करने वाले आलोक सिंह कळशर भिटौरा मोड, थाना क्षेत्र कैसरगंज, जनपद बहराइच के पास है। इस सूचना पर उक्त टीम जो जनपद बहराइच पर अभिसूचना संकलन हेतु भ्रमणशील थी, द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर पंहुच कर घेराबन्दी की तभी कुछ दूर पर खड़े चार लोग दिखाई दिये, एसटीएफ की टीम जैसे पहचानने व पूछताछ हेतु आगे बढ़ी चसै ही वहाँ खड़े सन्दिग्ध लोगों ने फायर कर दिया। फायर से एसटीएफ की टीम अभियुक्तों की गोली से बाल-बाल बची, जवानों की रक्षा एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सिखलाये गये तरीके से संयमित फायर करते हुये सभी सन्दिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमे से एक को गोली लगने से घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम परशुराम मौर्य बताया, जिसे इलाज हेतु तत्काल नजदीकि सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कैसरगंज भेजा गया।
पूछताछ में गिरफ्तार अन्य अभियुक्त प्रदीप यादव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही मेरी व परशुराम मौर्य की मुलाकात आलोक सिंह से हुयी थी, जिसमें आलोक सिंह ने बताया की विजय सिंह मेरे ससुर का भाई है जिससे मेरे जमीनी विवाद चल रहा है, उसने मुझे परेशान कर रखा है। उसकी हत्या बहुत जरूरी है, पैसा जो लगेगा मैं दूंगा। बात फायदे की लगी। मैं व परशुराम लगभग 18- 18 वर्ष आजीवन कारावास की सजा काट कर जेल से छूटे थे, मेरे साथ में भी जेल में आजीवन करावास की सजा काट कर लगभग 12 वर्षों के बाद साकेत रावत भी जेल से था। पैसे की जरूरत व लालच में आकर मै प्रदीप यादव, परशुराम व साकेत रावत ने विज की हत्या की सुपारी 10 लाख रूपये में ले ली. हत्या में आने वाले खर्चे के लिये कुछ पैसे: सिंह ने एडवांस में भी दिये थे। आज हम लोग विजय सिंह उपरोक्त की हत्या करने जा हम लोग आलोक से उसके बारे में कुछ जानकारी ले रहे थे तभी आप लोग आ गये. गि से बचने के लिये हम लोगों ने आप लोगों पर फायर कर दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कैसरगंज, जनपद बहराइच में मु0अ0सं0 273/20 धारा 3(5),109,61(2) बी०एन० एस० व 3/25/27 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
सुपारी देने वाला पुलिस मुठभेड़ मे घायल।