रविवार, 31 अगस्त 2025

लखनऊ : मामूली विवाद कार सवार दबंगों ने अधिवक्ता को पीटा।||Lucknow : Damn people in a car beat up an advocate due to a minor dispute.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मामूली विवाद कार सवार दबंगों ने अधिवक्ता को पीटा।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र के आजाद नगर स्थित छोटी मस्जिद के निकट शुक्रवार रात आलमबाग की तरफ से आ रहे कार सवार युवकों ने पास न देने पर कार सवार सवार अधिवक्ता संग मारपीट कर अधिवक्ता की लाइसेंसी पिस्टल समेत आईफोन छीन कर सड़क पर पटक दिया । चीख पुकार सुन लोगो की भीड़ एकत्र होता देख दबंग धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए । पीड़ित अधिवक्ता ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है । 
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार आलमबाग  क्षेत्र के साकेतपुरी में रहने वाले पेशे से अधिवक्ता विनय कुमार दुबे की माने तो शुक्रवार रात करीब 10 बजे वह अपनी चार पहिया वाहन से पकरी पुल के रास्ते अपने घर जा रहे थे । अभी वह आजाद नगर स्थित छोटी मस्जिद के निकट पहुंचे ही थे कि आलमबाग की तरफ से आ रही गाड़ी उनके सामने आ गई । वाहन में सवार दबंग गाड़ी किनारे करने के बजाय गाड़ी से उतर कर उन पर हमला कर दिया । गाड़ी का दूसरा दरवाजा खोलकर जब वह बाहर निकले तो हमलावर ने मारपीट कर उनका लाइसेंसी पिस्टल और आई फोन छीन लिया । चीख पुकार सुन नौकर पर एकत्र होती भीड़ को देख हमलावर उनका पिस्टल और आईफोन सड़क पर फेंक मौके से फरार हो गए । सड़क पर गिरने से इनकी पिस्टल और आईफोन क्षतिग्रस्त हो गया । पीड़ित अधिवक्ता ने वाहन संख्या के आधार पर मामले की लिखित शिकायत स्थानीय कृष्णानगर थाने में दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।