रविवार, 31 अगस्त 2025

लखनऊ : वृंदावन में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,शिनाख्त का प्रयास।||Lucknow: Body of an unknown person found in Vrindavan, efforts underway to identify him.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
वृंदावन में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,शिनाख्त का प्रयास।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर - 8 में रविवार सुबह लगभग 11:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नही हो सकी। पंचनामा भर मर्चरी भेजवा दिया ।
विस्तार : 
पीजीआई इस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस की छानबीन में मृतक के पास से न ही कोई दस्तावेज बरामद हुआ और न ही मोबाइल फोन । मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं । स्थानीय लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी । शव के पहचान के लिए सोशल मीडिया व आसपास के थानों को मृतक की तस्वीरें भेजी गई है । प्रथम दृष्टया मृतक मजदूर वर्ग का प्रतीत हो रहा है ।