रविवार, 31 अगस्त 2025

लखनऊ : आर्मी अधिकारी की कार का शीशा तोड़ बैग चोरी,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow: Army officer's car's window broken and bag stolen, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आर्मी अधिकारी की कार का शीशा तोड़ बैग चोरी,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र के चंदर नगर में पांच दिन पूर्व रात लगभग 9 बजे आलमबाग मैट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक सैन्य अधिकारी के कार का शीशा तोड़ चोर गाड़ी में रखा बैग चोरी कर फरार हो गए जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया।
विस्तार :  
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ छावनी स्थित सेना के कमांड अस्पताल में तैनात मेजर आयुष द्विवेदी की माने तो बीती 26 अगस्त की रात लगभग 9 बजे वह अपनी कार से आलमबाग के चन्दन नगर स्थित रॉयल कैफे से खाना पैक कराने गए थे । कार को मैट्रो स्टेशन के पास खड़ी कर वह रेस्टोरेंट में चले गए करीब आधे घंटे बाद लौट कर देखा तो कार के बाएं हिस्से का शीशा टूटा हुआ था और कार की सीट पर रखा बैग गायब था । सैन्य अधिकारी ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय आलमबाग थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है । मेजर आयुष की माने तो बैग में पांच हजार की नगदी समेत उनका डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड व ऑफिस की चाभियां, पहचान पत्र आदि दस्तावेज रखे हुए थे ।