रविवार, 31 अगस्त 2025

लखनऊ : दुकान मे चोरी करते हुए युवक को दुकानदार ने पकड़ा,पुलिस सौपा।||Lucknow : Shopkeeper caught a young man stealing from his shop and handed him over to police.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दुकान मे चोरी करते हुए युवक को दुकानदार ने पकड़ा,पुलिस सौपा।
चोरी के मोबाइल व नगदी बरामद।।
दो टूक : लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र मे दुकान से मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक पब्लिक ने पकड़ कर सबक सिखाकर पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने मोबाइल बरामद के आधार पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। युवक के पास से चोरी किये हुए 02 मोबाइल फोन व नगदी 4000/- रु० बरामद किया है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना चिनहट क्षेत्र सांई प्लाजा में टण्डन बेकरी की शिवम की दुकान है रविवार को राजा उर्फ राजेश पुत्र छोटू दुर्वे निवासी ग्राम गेनपुर थाना कबधा कवर्धा प्रदेश छत्तीसगढ उम्र करीब 23 वर्ष को दुकान में चोरी करते हुए शिवम टण्डन व उनके साथी पंकज चौरसिया ने पकड़ लिया और उसे थाने ले जाकर पुलिस को सौपा दिया। दुकानदार शिवम टण्डन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से  चोरी के 02 मोबाइल फोन व नगद 4000/- रु0
बरामद किया। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।