ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो कुख्यात चोर घायल!!
घायलों की पहचान अनुज उर्फ विनोद निवासी मेरठ और सलाउद्दीन उर्फ टिल्लू निवासी मेरठ (वर्तमान में थाना इकोटेक-3 क्षेत्र) के रूप में हुई है। दोनों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, एक काली बाइक और करीब 25 किलो तांबे का बिजली फिटिंग तार बरामद किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि तार एक निर्माणाधीन मकान से चोरी कर लाया गया था।
पुलिस के अनुसार दोनों शातिर किस्म के चोर हैं और इनके खिलाफ मेरठ, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अनुज पर चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत सात मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सलाउद्दीन पर पोक्सो, एससी-एसटी एक्ट व अन्य धाराओं में चार मामले दर्ज हैं।
दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।।