लखनऊ :
शातिर चैन लुटेरा गिरफ्तार,कब्जे से नकदी व बाइक बरामद।
एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले है दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के थाना बीकेटी पुलिस एवं क्राइम टीम,सर्विलांस टीम डीसीपी उत्तरी ने चैन स्नैचिंग करने वाला शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके पास से नकदी व बाइक बरामद कर दो बड़ी चैन स्नेचिंग वारदातों का खुलासा किया। और गिरफ्तार लुटेरे के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना बीकेटी क्षेत्र बक्सी तलाब कस्बा अस्ती रोड निवासी सपना ने 28 अगस्त को स्थानीय थाने मे चैन लूट की शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कराया और बताया दिनांक 27/08/25 को समय करीब 20.00 बजे के आस पास बडी बाजार बी0के0टी0 में एक व्यक्ति ने झपट्टा मार कर गले कि सोने की चेन खींच कर रोड के दूसरे तरफ खडे मोटरसाइकिल सवार अपने साथी के साथ सैरपुर कि तरफ भाग गया। सूचना मिलने पुलिस टीमे घटना के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के सहारे और मुखबिर खास की सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार मय हमराह उ0नि0 अशोक कुमार यादव, उ0नि0 शेषमणि मिश्र, हे०का० आशीष सिंह ने क्षेत्र गस्त के दौरान मामपुर बाना कट किसान पथ पर घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। थोड़ी देर बाद एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर मामपुर बाना कट किसान पथ पर ही पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामातलाशी ली गयी तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम सलमान पुत्र स्व० अबरार अहमद निवासी सदरौना थाना पारा लखनऊ उम्र करीब 32 वर्ष बताया, जामातलाशी से 17,400/- रूपये नगद मिले।
तत्पश्चात पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब मैने व मेरे दोस्त सिद्धार्थ पुत्र गोविन्द ने मिलकर अप्रैल माह में आद्या लॉन के सामने एक महिला से सोने का मंगलसूत्र छीन कर भाग गये थे उसको कुछ दिन बाद हम लोगो ने एक अन्जान व्यक्ति को 48,000/- रूपये में बेंच दिया था मिले रूपयों को आधा आधा बांट लिया था तथा दिनांक 27.08.2025 को शाम को करीब 08.00 बजे हम दोनो ने मिलकर कस्बा बीकेटी बाजार से एक महिला की चैन छीन कर भाग गये थे, चैन सिद्धार्थ के पास थी। सिद्धार्थ ने मुझे 20,000/- रूपये दिये थे। जिसमे से कुछ पैसे दोस्तो के साथ खाने पीने में खर्च हो गये हैं, बचे पैसे आपने बरामद कर लिये है। साहब मै पुलिस के पकडने के डर से इधर-उधर सोता हूँ अब मै अपनी साइड गुडम्बा सोने जा रहा था कि आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया। आद्या लॉन के सामने की घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 173/2025 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है।
तत्पश्चात पक़डे गये व्यक्ति सलमान उपरोक्त से मोटरसाइकिल संख्या UP32PC3567 के सम्बन्ध मे पूछा गया तो बताया कि साहब यह मोटरसाइकिल मेरी है जिसे ई-चालान एप्प के माध्यम से देखा गया तो उक्त मोटरसाईकिल किसी अन्य महिला के नाम पंजीकृत होना पायी गयी। जिसके सम्बन्ध में पकड़े गये व्यक्ति से पूछा गया तो बताया कि साहब मोटरसाईकिल लेते वक्त मेरे नाम नही हो रही थी जिसे मैने अपने व्यव्हारी एक महिला सीमा के नाम से निकलवायी है परन्तु मोटरसाईकिल मेरी ही है, इसी से हम लोगो ने अप्रैल माह व दिनांक 27.08.2025 को घटना कारित की थी, तत्पश्चात चालक/अभियुक्त सलमान उपरोक्त से मोटरसाईकिल के कागजात तलब किये गये तो दिखाने से कासिर रहा।
बरामदगी के कारण मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की जा रही है। अभियुक्त सलामान उपरोक्त को जुर्म मु0अ0सं0 173/2025 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 352/2025 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस थाना बीकेटी, लखनऊ से अवगत कराते हुए मामपुर बाना कट किसान पथ से गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त होने वाले मोटरसाईकिल संख्या UP32PC3567 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. सलमान पुत्र स्व० अबरार अहमद निवासी सदरौना थाना पारा जनपद लखनऊ उम्र करीब 32 वर्ष अभियुक्त प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करता है।
अनावरित अभियोग का विवरण-
01-मु0अ0सं0 173/2025 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस थाना बीकेटी लखनऊ
02-मु0अ0सं0 352/2025 धारा 304(2)/317 (2) बीएनएस थाना बीकेटी लखनऊ
गिरफ्तार सलमान उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः -
01.मु0अ0सं0 184/2018 धारा 392 IPC थाना आलमबाग, लखनऊ
02.मु0अ0सं0 364/2016 धारा व 147/148/323/325/452/504 भादवि व (1) (घ)/3 (1) (द) SC/ST Act थाना पारा, लखनऊ
03.मु0अ0सं0 349/2017 धारा 323/504/506 IPC थाना पारा, लखनऊ
04.मु0अ0सं0 334/2018 धारा 147/148/323/325/336/452/506 IPC थाना पारा, लखनऊ
05. मु0अ0सं0 61/2025 धारा 109 (1)/115(2)/238/249/281/303(2)/351(3)/352 BNS थाना पारा, लखनऊ
06.मु0अ0सं0 183/2025 धारा 109/115(2)/191(2)/191(3)/309(4)/324(4) BNS थाना काकोरी, लखनऊ
07.मु0अ0सं0 72/2017 धारा 392/411 IPC थाना कृष्णानगर, लखनऊ
08.मु0अ0सं0 77/2017 धारा 392 IPC थाना कृष्णानगर, लखनऊ
09.मु0अ0सं0 354/2018 धारा 25/7 Arms Act थाना कृष्णानगर, लखनऊ
10.मु0अ0सं0 101/2018 धारा 25/7 Arms Act व 392/411 IPC थाना मानकनगर, लखनऊ
11.मु0अ0सं0 132/2018 धारा 2/3 UP गैंगस्टर एक्ट 1986 थाना मानकनगर, लखनऊ
12.मु0अ0सं0 31/2017 धारा 392/411 IPC थाना तालकटोरा, लखनऊ
13.मु0अ0सं0 90/2018 धारा 394 भादवि थाना मानकनगर, लखनऊ मे दर्ज है।