लखनऊ :
कृषि महानिदेशक ने छवि धूमिल करने का आरोप लगा दर्ज कराया मुकदमा।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित कृषि अनुसंधान विभाग के महानिदेशक की फर्जी फेसबुक आईडी व व्हाट्सएप ग्रुप बना छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया । मामले की जानकारी होने पर महानिदेशक ने स्थानीय थाने में मामले की शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर आलमबाग पुलिस आईटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
प्रभारी निरीक्षक आलमबाग सुभाष चंद्र सरोज ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि करियप्पा मार्ग आलमबाग स्थित कृषि अनुसंधान परिषद राजकीय उद्यान के महानिदेशक डॉ० संजय सिंह के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी व फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप बना उनके परिचितों से रुपयों की मांग कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है । जिसकी जानकारी होने पर महानिदेशक डॉ० संजय सिंह ने मोबाइल संख्या के आधार पर मामले की शिकायत साइबर सेल समेत पुलिस को दी । पुलिस उपायुक्त मध्य के निर्देश पर आईटी एक्ट धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।