रविवार, 31 अगस्त 2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों पर घूम रहा लावारिस ऊंट, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों पर घूम रहा लावारिस ऊंट, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा वेस्ट।।सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लावारिस ऊंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह ऊंट पिछले दो-तीन दिनों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों पर बेखौफ घूम रहा है। वायरल वीडियो सेक्टर-16B इलाके का बताया जा रहा है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर आवारा ऊंट के घूमने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बावजूद वन विभाग और प्राधिकरण इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।


निवासियों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते यह ऊंट लगातार लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द वन विभाग और प्राधिकरण मिलकर इस मामले में कार्रवाई करें, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।।