गोंडा- पुलिस ने मुख्य आरक्षी की बुलेट चोरी करने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। रविवार रात्रि के इस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी मनीष तिवारी के दाहिने पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा आरोपी सुरेंद्र कुमार भारती भी गिरफ्तार हुआ है। ये दोनों आरोपी इटियाथोक थाने के मुख्य आरक्षी राघवेंद्र प्रताप शाही की बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में शामिल थे, जो बीते 19 अगस्त को स्थानीय कस्बे से हुई थी। बता दे की यह मुठभेड़ रविवार रात करीब 8 बजे स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम लालापुरवा से हर्रैया झूमन जाने वाली सड़क पर हुई, जब पुलिस टीम गश्त पर थी। गस्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे हैं। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे भागने लगे और पुलिस पर फायर करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें मनीष तिवारी के पैर में गोली लगी। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल, एक अदद 315 बोर तमंचा और एक खोखा जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। एसपी ने बताया की मनीष तिवारी पर पहले से ही 12 मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। इन मामलों में मनीष तिवारी के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें प्रयागराज, अयोध्या, गोंडा और कानपुर नगर के थाने शामिल हैं। मुख्य आरोपी मनीष तिवारी धानेपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजाजोत गांव का रहने वाला है वही दूसरा आरोपी सुरेंद्र कुमार भारती मोतीगंज थानाक्षेत्र के पिकौरा गांव का निवासी है। स्थानीय पुलिस व एसओजी टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस अब इन आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये आरोपी और किन-किन अपराधों में शामिल रहे हैं।