3 साल से रजिस्ट्री अटकी, Gaur City-1 के 7th Avenue निवासियों का बिल्डर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन!!
निवासियों का कहना है कि उन्हें फ्लैट कब्ज़ा लिए हुए तीन साल से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अब तक उनकी रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई। इस कारण उन्हें न केवल संपत्ति के कानूनी अधिकारों से वंचित रहना पड़ रहा है, बल्कि बैंक लोन, टैक्स और अन्य सरकारी कार्यों में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
निवासियों के आरोप
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिल्डर लगातार बहाने बनाकर रजिस्ट्री टाल रहा है। कई बार बिल्डर ऑफिस जाकर भी उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलता। निवासियों का कहना है कि उन्होंने समय पर अपनी पूरी राशि जमा की, लेकिन अब बिल्डर अपनी जिम्मेदारी निभाने से बच रहा है।
निवासियों की पीड़ा
प्रदर्शन में शामिल एक फ्लैट ओनर ने कहा –
“हमने अपनी जीवनभर की कमाई लगाकर यहां घर खरीदा, लेकिन तीन साल से रजिस्ट्री अटकी पड़ी है। यह हमारे अधिकारों का हनन है। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो हमें कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।”
प्रशासन और प्राधिकरण से गुहार
निवासियों ने जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से भी हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि रजिस्ट्री जल्द से जल्द कराई जा सके। लोगों का कहना है कि अगर अब भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
👉 यह मुद्दा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर-बायर विवादों की गंभीर तस्वीर भी पेश करता है, जहां हजारों परिवार अपने घर मिलने के बावजूद रजिस्ट्री और अन्य सुविधाओं से वंचित हैं।।