लखनऊ :
PGI में जमकर बवाल,नर्सिंग ऑफिसर की ईएमओ को धमकी,वीडियो वायरल।।
दो टूक : लखनऊ के SGPGI के ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और डॉक्टर के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोक-झोक के साथ जमकर बवाल हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर धमकी देते हुए नजर आ रहे है। पीजीआई प्रशासन ने घटना को संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है।
विस्तार :
संजय गांधी पीजीआई संस्थान के एपेक्स ट्रामा सेण्टर के इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में तैनात नर्सिंग अधिकारी और ईएमओ के बीच तीखी बहश का वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार शाम वायरल हो गया। जिसमें नर्सिंग अफिसर धमकी देते हुए नजर आ रहे है ।
वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि प्रशासन ने घटना का संज्ञान लिया है कमेटी गठित कर दी गई है
दो से तीन दिन में रिपोर्ट तैयार होने के बाद दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।