शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

लखनऊ :युवती की फोटो एडिट कर बनाई आपत्तिजनक रिल रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow:Objectionable report filed for editing a girl's photo.||

शेयर करें:
लखनऊ :
युवती की फोटो एडिट कर बनाई आपत्तिजनक रिल रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
पीजीआई इलाके में रहने वाली एक युवती की फोटो पुलिस की अधिकारिक आईडी से निकाल कर एडिट कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले मे पीडिता की मॉ ने बदनाम करने वालों के खिलाफ थाना पीजीआई मे मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार थान पीजीआई के साउथ सिटी निवासी महिला के मुताबिक उसकी बेटी दिसंबर 2024 में लापता हुई थी। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस काफ़ी दिनों तक उसकी तलाश करती रही, वहीं बीते 5 मई को पुलिस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसकी फोटो पोस्ट की थी तलाश के दौरान पुलिस ने 2 अगस्त को युवती को सकुशल बरामद कर लिया। लेकिन ज़ारा नामक इंस्टाग्राम आईडी से पुलिस को दी गई वही फोटो निकालकर 12 अगस्त को आपत्तिजनक रील बनाकर वायरल कर दी गई। बार-बार रील को पोस्ट किया जा रहा है। मां ने बताया कि उनकी बेटी मिल चुकी है। पर, सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर से परिवार की बदनामी हो रही है।
पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर बुधवार 20 अगस्त को एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और इंस्टाग्राम अकाउंट से संबंधित फोटो हटाई जाएगी। रील वायरल करने वाले की पुलिस तलाश कर रही है।