शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

लखनऊ : शव से अंगूठी चोरी करने के मामले में दो कर्मचारी हटाए गए।||Lucknow: Two employees were removed in connection with the theft of a gold ring from a journalist's dead body.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
शव से सोने की अंगूठी चोरी करने के मामले में दो कर्मचारी हटाए गए।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के एपेक्स ट्रामा सेण्टर पीजीआई में शव से सोने की अंगूठी गायब होने के मामले मे गुरुवार को एसजीपीजीआई प्रशासन ने घटना की जांचोपरांत दो कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दिया। लेकिन पीजीआई पुलिस डेढ़ महीने बाद भी न तो चोर को पकड़ सकी और न हीं अंगूठी बरामद कर पाई। केवल तलाश कर रही है।
विस्तार :
यह पूरा मामला - लखनऊ के मड़ियांव के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार श्याम नारायण शुक्ला की 11 जुलाई को सड़क हादसे मे गम्भीर रुप से जख्मी हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए एपेक्स ट्रामा सेण्टर पीजीआई भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।शव पंचनामे के दौरान मृतक की अंगूठी गायब कर दी गई थी। मृतक के बेटे ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
एपेक्स ट्रामा सेंटर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर हर्षवर्धन ने बताया कि एपेक्स ट्रामा सेंटर से मृतक की सोने की अंगूठी चोरी होने की जानकारी मिली थी। उन्होंने तुरंत घटना का संज्ञान लेते हुए प्रकरण की तथ्यात्मक जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था। गहन  जांच के उपरांत आरोपितों की पहचान हुई।जो आउटसोर्स फर्म के आशीष कुमार व शिवशंकर नाम का सफाई कर्मचारी व रोगी सहायक को तत्काल प्रभाव से वृहस्पतिवार को एसजीपीजीआई से हमेशा के लिए हटाया दिया गया है।
वहीं थाना पीजीआई इस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी दोनों संविदाकर्मी फरार है।पुलिस  उनकी तलाश में दबिश दे रही है जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।