शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

लखनऊ : पत्नी से नाराज पति ने पत्नी के सामने इंदिरा नहर में लगाई छलांग,तलाश जारी।||Lucknow: An angry husband jumped into the Indira Canal in front of his wife, search is on.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पत्नी से नाराज पति ने पत्नी के सामने इंदिरा नहर में लगाई छलांग,तलाश जारी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना  बीबीडी क्षेत्र इंदिरा नहर में गुरुवार सुबह किराना दुकानदार ने पत्नी से नाराज होकर पत्नी के सामने इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। पत्नी दौड़कर बचाने पहुंची लेकिन तब तक पति पानी मे डूब गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने गोताखोरों एवं एसडीआरएफ की मदद से ब्यापारी के शव की तलाश कर रही है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना गाजीपुर क्षेत्र इन्दिरा नगर सेक्टर 8 इस्माइल गंज निवासी दिलीप कुमार पुत्र शिव कुमार 
मुलायम नगर मे किराना की दुकान चलाते है।
दिलीप के छोटे भाई मोहित ने बताया कि बीते दिलीप शराब के नशे में थे और भाभी से विवाद को लेकर कुछ तनाव में बीते बुधवार रात में अपनी दुकान बंद करके  मूवी देखने गए थे। पूरी रात घर पर नहीं आए और गुरुवार सुबह जीजा राजेश को फोन कर के गाड़ी ले जाने के लिए बुलाया जीजा राजेश भी वहां पहुचे और जानकारी होने पर मनाने के लिए भाभी रंजिता भी वहां पहुची। समझा बुझा कर परिवारीजन दिलीप को घर वापस ले जाते वक्त जब तक कोई कुछ समझता दिलीप ने अचानक गाड़ी का दरवाजा खोलकर इन्दिरा  नहर में छलांग लगा दी गई पत्नी रंजीता बचाने के लिए दौड़ी लेकिन तब तक बीच धारा मे दिलीप बह गए। सूचना पाकर मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस ने स्थानीय गोताखोरो के सहारे नहर मे तलाश कर रही थी । दोपहर एसडीआरएफ की टीम भी तलाश अभियान जुट गई।। घटना के दौरान दिलीप की पत्नी रंजीता,भाई मोहित व दिलीप के जीजा राजेश कुमार मौजूद रहे। 
पुलिस के अनुसार शव की तलाश की जा रही है साथ नहर मे छलांग लगाने के मामले मे वैधानिक कार्रवाई में पुलिस लगी हुई है।