गुरुवार, 21 अगस्त 2025

लखनऊ :प्रदेश भर में कांग्रेस बनाएगी न्याय योद्धा : अजय राय।||Lucknow:Congress will create justice warriors across the state: Ajay Rai.||

शेयर करें:
लखनऊ :
प्रदेश भर में कांग्रेस बनाएगी न्याय योद्धा : अजय राय।
दो टूक : उत्तर प्रदेश कांग्रस अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण विषय पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार में जिस तरह सच बोलने पर तथा सरकार की कुनीतियों का विरोध करने पर फर्जी मुकदमे लादे जा रहे हैं। उसमें न सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता बल्कि पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता भी पिस रहे हैं। हम अपने विधि विभाग का नए सिरे से पुनर्गठन कर न्याय योद्धा बनाऐंगे।

श्री अजय राय ने बताया कि यह न्याय योद्धा सरकारी तानाशाही के शिकार लोगों को कानूनी रूप से न्याय दिलाएंगे और सच और इंसाफ की लौ जलाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि विधि विभाग के सिपाही वोट चोरी और चुनाव आयोग के भ्रष्ट मॉडल के खिलाफ जननायक श्री राहुल गांधी जी के आंदोलन को और धार देने का काम करेंगे। इतना ही नहीं वोटर लिस्ट में हो रही धाँधलियों को उजागर कर जिनके भी नाम काटे जा रहे हैं उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करेंगे।

प्रेसवार्ता कोे सम्बोधित करते हुए विधि विभाग के प्रदेश कोऑर्डिनेटर श्री आसिफ रिज़वी रिंकू ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार ने लगभग 1719 मुकदमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक प्रतिशोध के चलते दर्ज कराएं हैं। हम अपने सभी भाईयों को कानूनी सहायता प्रदान करेंगे और इनके साथ खडे़ होकर बल प्रदान करेंगे।

श्री आसिफ रिज़वी ने कहा कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराने के लिए संघर्ष किया जाएगा। कचहरियों में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए व्यवस्था हेतु प्रयास किया जायेगा। जूनियर अधिवक्ताओं को (पांच साल तक) स्टाइपेन्ड दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। वकीलों का 1000000/-(दस लाख रुपये) तक का बीमा कराए जाने का वादा योगी सरकार द्वारा किया गया था जिससे वह बाद में हमेशा की तरह मुकर गई। सरकार पर दबाव बनाकर अधिवक्ताओं की इस महत्वपूर्ण मांग को पूरा कराया जाएगा इसके साथ ही मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को 2000000/-(बीस लाख रुपये) की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए मांग की जाएगी।

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के चेयरमैन श्री नितिन कुमार मिश्रा ने कहा कि हम समय-समय पर अधिवक्ता हितों के लिए संघर्ष करते रहे हैं और आगे भी जारी रखेंगे। हम अधिवक्तागण सरकार द्वारा की जा रही तानाशाही के खिलाफ मोर्चा लेने के लिए संकल्पित हैं। हम कांग्रेस के विधि विभाग में अपने न्याय योद्धाओं के जरिए इंसाफ की आस को बनाए रखेंगे।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के समक्ष उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी विधि विभाग जनपद कानपुर के चेयरमैन प्रतीक शर्मा के नेतृत्व में जनपद कानपुर से मयंक वर्मा, मनीष पोरवाल, रोहन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, अमित यादव, अजीत अग्निहोत्री, आनंद तिवारी, वैभव शुक्ला, आस्तिक तिवारी, जितेन्द्र कुमार, शिवेन्द्र तिवारी आदि अधिवक्ता गणों ने कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सभी के गले में कांग्रेस तिरंगा पट्टिका पहनाकर तथा पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर विधिवत रूप से कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ज्वाइनिंग प्रभारी नितिन शर्मा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष शरद मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद रहे।