गुरुवार, 21 अगस्त 2025

बिसरख पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, एक गिरफ्तार ।।

शेयर करें:

 बिसरख पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, एक गिरफ्तार ।।

देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा वेस्ट !! थाना बिसरख पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार रात एक मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगे। पीछा करने पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से भागने की कोशिश में पकड़ा गया।

घायल बदमाश की पहचान विकास उर्फ विक्की पुत्र धर्मपाल निवासी बदायूं के रूप में हुई है, जबकि गिरफ्तार बदमाश अरविंद कुमार पुत्र बारेलाल निवासी मैनपुरी है। मौके से पुलिस ने एक अवैध देशी तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस और चोरी की बाइक (नंबर डीएल 5एस सीटी 1866) बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हत्या में वांछित थे आरोपी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने 20 अगस्त को अपने साथी संजू के साथ मिलकर ब्लू बॉम्ब बैंक्वेट हॉल के पास खुर्शीद नामक युवक से मारपीट की थी। मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए खुर्शीद को बेहोशी की हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए थे। बाद में उपचार के दौरान खुर्शीद की मौत हो गई थी। इस मामले में थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज है और दोनों आरोपी वांछित अभियुक्त थे। इनके तीसरे साथी संजू को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

आपराधिक इतिहास की जांच जारी

गौतमबुद्धनगर पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।