शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

सेक्टर-58 पुलिस और वाहन चोर/मोबाइल स्नैचर बदमाश के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, साथी फरार !!

शेयर करें:

सेक्टर-58 पुलिस और वाहन चोर/मोबाइल स्नैचर बदमाश के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, साथी फरार !!

देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा। थाना सेक्टर-58 पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार देर रात सेक्टर-62 में चौराहा से एनआईओएस जाने वाले रास्ते पर मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाश धीरेन्द्र उर्फ लम्बू उर्फ धीरज परिहार गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं उसका साथी अमन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया था, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की। डिवाइडर से टकराकर बाइक गिरने के बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया।

पकड़े गए बदमाश की पहचान धीरेन्द्र परिहार (उर्फ लम्बू) के रूप में हुई है, जो मूलरूप से जनपद हमीरपुर का रहने वाला है और फिलहाल नोएडा के छिजारसी गांव में रह रहा था। उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल (पैशन प्रो, रजिस्ट्रेशन नंबर DL 3S EV-5996) और एक तमंचा .315 बोर बरामद हुआ है।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

गिरफ्तार बदमाश ने कबूल किया है कि वह और उसका साथी अमन चोरी की बाइक पर सवार होकर राहगीरों से मारपीट, मोबाइल फोन व नकदी लूट की वारदातें करते थे। बरामद बाइक अप्रैल 2023 में दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र से चोरी की गई थी। इसके अलावा एक माह पहले सेक्टर-62 के निरूपम वाटिका के पास आईफोन-14 लूट की घटना में भी उसका नाम सामने आया है।

शातिर अपराधी का आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार धीरेन्द्र उर्फ लम्बू पर 15 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। उसके खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, आगरा और दिल्ली के थानों में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस की कार्रवाई

फरार बदमाश अमन की तलाश में पुलिस टीमों द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गैंग के खुलासे से क्षेत्र में हुई कई लूट और चोरी की वारदातों का पर्दाफाश हुआ है।।