मऊ :
तेजरफ्तार कार टेलर से टकराई,हादसे मे पति-पत्नी की दर्दनाक मौत।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद थाना दोहरीघाट क्षेत्र के कुसमा में तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी खड़े टेलर से जा टकराया जिसमें कर सवार पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
विस्तार :
मऊ जनपद के कोतवाली दोहरीघाट क्षेत्र कुसमा में गोरखपुर हाईवे तेजरफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडे टेलर मे जा टकराई,तेज धमकी की आवाज सुन आस पास के लोग मौके पर पहुचे कार सवार घायलों को कार से बाहर निकाल कर नजदीकी हास्पिटल पहुचाया जहाँ डाक्टर ने दो लोगों को मृतक घोषित कर दिया। दोनो पति पत्नी है। वही तीसरा ब्यक्ति चालक का इलाज चल रहा है
मृतक देवरिया जिले का रहने वाला बताया जा रहा है मऊ से देवरिया जाते समय गोरखपुर हाईवे पर यह सड़क दुर्घटना हुआ है ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल कार चालक ने बताया है कि कार चालते समय मुझे नींद आने लगी थी तब मैं गाड़ी अपने मालिक को दे दिया और पीछे सो गया था। हादसे के दौरान कार स्वयं कार मालिक चला रहे थे।। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।