शनिवार, 23 अगस्त 2025

अम्बेडकरनगर : गुणदोष के आधार पर फरियादियों की फरियाद करें निस्तारण : एसडीएम।||Ambedkar Nagar : Resolve complaints of complainants on the basis of their merits and demerits: SDM.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
गुणदोष के आधार पर फरियादियों की फरियाद करें निस्तारण : एसडीएम।
।समाधान दिवस में मौजूद रहे जिम्मेदार।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जिले के महरुआ थाना परिसर में शनिवार को एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह अध्यक्षता तथा महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर के संचालन  थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह व महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी राजस्व कर्मी मौके पर मौजूद रहे।इस दौरान महरुआ थाना परिसर अंतर्गत आए हुए पीड़ितों की फरियाद को एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जल्द ही मामले का निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया। समाधान दिवस में कुल चार शिकायतें आई थी जिनमें से एक शिकायत का तत्काल निस्तारण करते हुए शेष बची हुई शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यह निर्देश दिया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तथा शीघ्र  निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए।