अम्बेडकर नगर :
सीएचसी नगपुर जलालपुर में स्वास्थ्य सेवाओं की हुई समीक्षा बैठक।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में विकासखंड जलालपुर सभागार में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उप जिलाधिकारी जलालपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि आदि की उपस्थिति में सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत सचिवों, रोजगार सेवक तथा पंचायत सहायकों के साथ बैठक आयोजित की गई। फार्मर रजिस्ट्री के प्रगति के जानकारी पर कुछ पंचायत सहायकों द्वारा अवगत कराया गया कि अभी एग्री स्टैक का कार्य आईडी लॉगिन नहीं होने के कारण कार्य नहीं प्रारंभ किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया कि शीघ्र आईडी लॉगिन उपलब्ध कराए। जिन पंचायत सहायकों द्वारा पंचायत भवन में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई जा रही है से संबंधित पंचायत सहायकों को सचिव द्वारा स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। सहायक विकास अधिकारी पंचायतो को ग्रामीण क्षेत्र/ बाजार/गांव में जल जमाव वाले क्षेत्र/ स्थान चिन्हित कराने तथा रोस्टर बनाकर सफाई कर्मचारियों की ब्लॉक गैंग लगाकर जल भराव की प्रत्येक समस्या निदान कराए, सफाई कर्मियों की कमी हो तो आवश्यकता अनुसार आउटसोर्सिंग के माध्यम से सफाई कर्मी लगाया जाए। 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले प्रत्येक नागरिक से समन्वय कर गोल्डन कार्ड बनवाने तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पेंशन योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। तमसा नदी के जीर्णोद्धार का एस्टीमेट अब तक न बनाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा चेतावनी देते हुए एडीओ पंचायत, टी०ए०, सचिव को नदी के जीर्णोद्धार का एस्टीमेट शीघ्र बनवाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को टी०ए० को एस्टीमेट नहीं बनाए जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में प्राप्त धनराशि को समय से व्यय करने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिवों को दिए। फैमिली आईडी में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति खराब पाए जाने पर संबंधित एडीओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने सही ढंग से दायित्वों का निर्वहन न करने वाले पंचायत सहायकों को पहले नोटिस जारी करने और फिर भी कार्य में सुधार न लाने पर उन्हें बर्खास्त करने की कार्रवाई करने हेतु ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया। सभी पंचायत सहायकों को फैमिली आईडी रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायतो में कैंप लगाकर फॉर्मर रजिस्ट्री, वृद्धा पेंशन, महिला निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन एवं आवास के पात्र लोगों का आवेदन एवं सत्यापन करके अधिक से अधिक लोगों को योजना से अच्छादित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सचिवो, पंचायत सहायकों से जलापूर्ति की जानकारी ली। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के अंतर्गत निर्मित ओवर हेड टैंक तथा जलापूर्ति की स्थिति, पानी शुद्धता/ गुणवत्ता को चेक कराने तथा ग्रामीण क्षेत्र में नियमानुसार चार्ज प्राप्त कर धनराशि जल समिति में जमा कराए जाने हेतु सभी ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया।उन्होंने जल जीवन मिशन हेल्पलाइन नंबर 18001212164 (टोल फ्री) का प्रचार प्रसार करने तथा जिन ग्राम पंचायतो में टंकी अभी तक नहीं बनी है वहां पर सीधे पंप से जलापूर्ति कराने हेतु जल निगम को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने 12 सितंबर को खंड विकास परिसर में लगने वाले दिव्यांग चिन्हांकन शिविर प्रत्येक दिव्यांग को चिन्हित कराने के लिए सचिव और ग्राम पंचायत सहायक को निर्देशित किया गया।सामुदायिक शौचालय के संचालन एवं केयरटेकरों के मानदेय भुगतान की स्थिति की समीक्षा पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा अवगत कराया गया कि 115 केयर टैंकरों में से 80 केयर टेकरो का मानदेय दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधी सचिवों को तत्काल मानदेय भुगतान करने के निर्देश दिए। पंचायत में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, सभी पंचायत भवनों पर सीएससी स्थापित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित भूमि विवादों में उप जिलाधिकारी को संबंधित भूमि की पैमाइश कराकर समस्या का निदान कराने के निर्देश दिए। अमृत सरोवरों को बेहतर ढंग से सुंदर बनाने के निर्देश दिए। आईजीआरएस प्रकरणों का निस्तारण मौके पर सत्यापन करके स्पष्ट आख्या पोर्टल पर अपलोड कराए, आख्या अपलोड करते समय श्रेणी के चयन पर विशेष ध्यान दें। फार्मर रजिस्ट्री के साथ-साथ इच्छुक कृषकों का केसीसी भी करवाएइसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा सीएचसी नगपुर जलालपुर में आशा, आशा संगिनियों, सीएचओ, एएनएम के साथ बैठकर स्वास्थ्य विभाग के कार्य की समीक्षा की। इस दौरान सीएचओ से आरोग्य मंदिरों पर चिकित्सीय उपकरणों एवं दवाओं के उपलब्धता की जानकारी ली। एएनएम से महिला डिलीवरी संबंधित किट की उपलब्धता की जानकारी ली गई। सभी ने सकारात्मक जवाब दिया। टीकाकरण से अच्छादित एवं ओवर ड्यू बच्चों की जानकारी ली तथा सभी बच्चों का समय से टीकाकरण सुनिश्चित करने तथा ओवर ड्यू बच्चों का कैंप लगाकर टीकाकरण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक द्वारा मेडिको लीगल जहां क्षेत्र डाटा ऑपरेटर की आवश्यकता बताए, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डाटा ऑपरेटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक द्वारा एएनएम की कमी बताई जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जनपद में खाली एएनएम के कुल पदों का आकलन कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान सब सेंटर लारपुर की एएनएम स्नेहा भारती तथा आशा मिस्लावती द्वारा टीवी रोगी के संबंध में विवरण न उपलब्ध कराए जाने पर जिलाधिकारी ने उनका मानदेय रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने टीवी रोगियों की पहचान समय से सुनिश्चित करने तथा उन्हें उपचार एवं परामर्श समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी जलालपुर, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशुतोष सिंह, साहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।