अम्बेडकर नगर :
दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर व साइन बोर्ड लगाने के दिए निर्देश।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के सभी दुर्घटना बाहुल्य स्थानों पर आवश्यकता अनुसार रंबल स्ट्रिप (पीली पट्टी), स्पीड ब्रेकर तथा स्पीड लिमिट/चेतावनी साइन बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे झाड़ियों की वजह से जहां आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही है अथवा दुर्घटना की संभावना बनी हुई है, वहां की सफाई खंड विकास अधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी संयुक्त रूप से तत्काल सुनिश्चित करें।नेशनल हाईवे पर गोविंद साहब मार्ग के लिए संकेतक बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, नेशनल हाईवे-233, 135 एवं 128 पर अवैध कट बंद करने और सभी अंडरपासों में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिन राष्ट्रीय राजमार्गों पर गड्ढे हैं, उनकी शीघ्र मरम्मत कराई जाए।सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को शीघ्र चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एम्बुलेंस सेवा के रिस्पांस टाइम में सुधार करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, ओवर स्पीड वाहनों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एआरटीओ एवं सीओ ट्रैफिक को सघन अभियान चलाने और चालान की कार्रवाई तेज करने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, अधिशासी अभियंता विद्युत, एआरटीओ, अपर जिला सूचना अधिकारी एवं एनएचएआई तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।