शनिवार, 23 अगस्त 2025

अम्बेडकरनगर : राज्यपाल के जनपद आगमन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद।||Ambedkar Nagar : The district administration is ready to make preparations for the arrival of the Governor in the district.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
राज्यपाल के जनपद आगमन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद।
।।ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक : अम्बेडकर नगर में राज्यपाल में दिनांक 25 अगस्त 2025 को प्रस्तावित कार्यक्रम (स्थान– विकासखंड जहांगीरगंज अंबेडकर नगर) के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० संजय कुमार सैवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ० सदानंद गुप्ता, परियोजना अधिकारी डीआरडीए सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कीबैठक में राज्यपाल के कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा, स्थलीय व्यवस्थाओं, सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा व्यवस्था, स्वच्छता, स्वागत एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बिंदुवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियाँ समयबद्ध एवं उच्चस्तरीय गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित की जाएं।जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण संवेदनशीलता एवं सक्रियता से करें, ताकि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।बैठक में उप जिलाधिकारी आलापुर, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपनिदेशक कृषि, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग, परियोजना अधिकारी नेडा, सहायक श्रमायुक्त, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी आदि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।