लखनऊ :
दो माह से वेतन न मिलने से पेट्रोल पंप कर्मियों मे भारी आक्रोश।।
दो टूक : आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना रतन खंड में भारत पेट्रोलियम सरकारी पेट्रोल पंप संचालित है जहां करीब तीन दर्जन से ज्यादा कर्मी कार्यरत है। पेट्रोल पंप कर्मियों का आरोप है कि उन्हें जून माह से वेतन नहीं मिल रहा है जिससे सभी कर्मचारी भुखमरी के कगार पर है और वेतन मांगने पर मैनेजर नौकरी से निकाल देने की धमकी देते है इससे आक्रोशित पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने शनिवार सुबह अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्य ठप्प कर दिया और स्थानीय आशियाना थाने पर पहुंच पुलिस से संयुक्त रूप में सभी कर्मचारियों ने पंप मैनेजर और पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ लिखित शिकायत की है। कर्मचारियों का आरोप है कि कार्य ठप्प होने पर मैनेजर दूसरे स्टेशन से कर्मचारी बुला पंप पर कार्य करवा रहा है उन्हें नौकरी से निकाल देने की धमकी दे रहा है।
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मियों की शिकायत पर मामले में जांच की जा रही है कि आखिर कंपनी द्वारा कार्य कराने के बावजूद वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है जांच बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।