गौतमबुद्धनगर
जेवर पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित 6 आरोपी दबोचे, अवैध तमंचे बरामद !!
देव गृर्जर!!
दो टूक :: ग्रेटर नोएडा// थाना जेवर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
मामला क्या है
22 अगस्त 2025 को वादी द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, करौली बांगर व अन्य क्षेत्रों के करीब 18–20 आरोपियों ने कार्यालय में घुसकर गाली-गलौज व हमला किया। इस दौरान करन सिंह ने अवैध तमंचे से वादी पर जानलेवा फायर किया, जिससे वह बाल-बाल बच गए। आरोपियों ने वादी के भाई अमन पर भी गोली चलाई, लेकिन तमंचा मिस हो जाने पर उसकी बट से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। मामले में थाना जेवर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी
23 अगस्त को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को पकड़ लिया, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई—
- जगवीर उर्फ जग्गू भाटी पुत्र तेजपाल, निवासी करौली बांगर नगला चांदन थाना रबूपुरा
- सौरव पुत्र धर्मवीर भाटी उर्फ धर्म सिंह, निवासी करौली बांगर नगला चांदन थाना रबूपुरा
- गौरव उर्फ गौरी पुत्र धर्मवीर भाटी उर्फ धर्म सिंह, निवासी करौली बांगर नगला चांदन थाना रबूपुरा
- मन्नू पुत्र बाबूलाल, निवासी करौली बांगर नगला चांदन थाना रबूपुरा
- धर्मवीर भाटी उर्फ धर्म सिंह पुत्र श्यामलाल, निवासी करौली बांगर नगला चांदन थाना रबूपुरा
- करन सिंह पुत्र नर सिंह, निवासी नरहावली थाना छायसा, जिला फरीदाबाद (हरियाणा)
बरामदगी
- करन सिंह से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस
- गौरव उर्फ गौरी से एक तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना जेवर पर मु.अ.सं. 284/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/333/109/115(2)/352 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस का कहना है कि फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।।