लखनऊ :
वृन्दावन मे गाय बांधने के विवाद में गैंगस्टर की एन्ट्री,काल कर दी धमकी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृंदावन योजना मे गाय बांधने को लेकर हुए विवाद मे अब हरियाणा के गैंगस्टर की एन्ट्री हो गई और धमकी दी। मामले में पीडित की पत्नी ने पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत की है।
विस्तार :
वृन्दावन योजना निवासी गुड़िया सिंह के मुताबिक उनके भाई सोनू सिंह व भतीजे सनी सिंह की 11 अगस्त को जगजीत सिंह उर्फ जग्गा से गाय को सड़क पर बांधने को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। दोनों ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने जगजीत की शिकायत पर सोनू व सनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कर्रवाई की थी।
गुडिया का आरोप है कि भाई सोनू सिंह के मोबाइल पर हरियाणा के गैंगस्टर भगवानपुरिया का नाम लेकर कालर ने कॉल किया, उसने धमकी दी। कहा कि मामले में समझौता कर लो नहीं तो हमें आना पड़ा तो महंगा पड़ जाएगा। धमकी के कॉल आने के बाद सोनू और सनी का परिवार सहमा हुआ है। जिसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर लखनऊ से कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
वहीं पीजीआई पुलिस पीडित पक्ष से उपलब्ध कराई गई आडियो की जांच पड़ताल कर रही है।
◆पीडिता की छायाप्रति -