गौतमबुद्धनगर
नोएडा: थाना सेक्टर-20 पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ आरोपी को दबोचा।।
देव गृर्जर!!
दो टूक :: नोएडा// थाना सेक्टर-20 पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
गिरफ्तारी की पूरी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, 22 अगस्त 2025 की रात करीब 11:37 बजे थाना सेक्टर-20 पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने मल्टीलेवल कार पार्किंग के सामने पार्क के अंदर बने शौचालय के दाहिनी ओर से आरोपी को दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
गिरफ्तार युवक की पहचान मनदीप घनसैला पुत्र प्रेम घनसैला (उम्र करीब 30 वर्ष) के रूप में हुई है। वह फिलहाल डी-165, सेक्टर-49, ग्राम बरौला थाना सेक्टर-49 नोएडा का निवासी है तथा मूल रूप से ग्राम बड़ैत थाना सतकुली, जिला पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) का रहने वाला है।
मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-20 नोएडा में मु0अ0सं0 253/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बरामदगी
- एक अवैध तमंचा .315 बोर
- एक जिंदा कारतूस .315 बोर
पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह हथियार कहां से लाया था और उसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से करना चाहता था।।