शनिवार, 23 अगस्त 2025

गौतमबुद्धनगरनोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 15 चोरी की बाइक व स्कूटी बरामद।।

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर

नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 15 चोरी की बाइक व स्कूटी बरामद।।

देव गृर्जर!!

दो टूक :: नोएडा !! कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना फेस-1 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 11 मोटरसाइकिल और 4 स्कूटी सहित कुल 15 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बंटी पुत्र शिवचरण (20 वर्ष) और नसीम उर्फ कंचन पुत्र आलम अंसारी (21 वर्ष), निवासी जे.जे. कॉलोनी, सेक्टर-9, नोएडा के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें झुंडपुरा बॉर्डर, सेक्टर-8, थाना फेस-1 क्षेत्र से चोरी की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ दबोचा।

अपराध का तरीका

पुलिस के अनुसार, गैंग का सरगना बंटी वाहन चोरी में माहिर है। आरोपी रैकी करने के बाद कॉलोनियों, सोसायटियों, कंपनियों और पार्कों के आसपास खड़ी मोटरसाइकिल व स्कूटी का लॉक तोड़कर चोरी करते थे। चोरी किए गए वाहनों को वे सुरक्षित ठिकानों पर छिपा देते और बाद में अपने साथियों की मदद से सस्ते दामों पर बेचकर खर्च चलाते थे।

बरामद वाहन

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर नोएडा और दिल्ली-एनसीआर से चोरी की गई 15 बाइक/स्कूटी बरामद की हैं। इनमें कई ऐसे वाहन शामिल हैं जो विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों से संबंधित हैं।

आपराधिक इतिहास

दोनों आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं। इनके खिलाफ नोएडा, बिसरख और दिल्ली में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वाहन चोरी, चोरी की संपत्ति रखने, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद का बयान

डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद ने बताया,
“थाना फेस-1 पुलिस ने मेहनत और सतर्कता से वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इन अपराधियों ने अब तक एनसीआर में दर्जनों वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से निश्चित तौर पर वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी। आगे भी अपराधियों के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।”