गौतमबुद्धनगर
नोएडा में तेज़ रफ़्तार कार ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल।।
देव गृर्जर!!
दो टूक :: नोएडा//थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के अंतर्गत जेपी कट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज़ रफ़्तार कार ने स्कूटी सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार दो युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने दोनों घायलों को नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का उपचार जारी है।
थाना प्रभारी सेक्टर-126 भूपेंद्र बालियान ने बताया कि हादसे में एक युवक की जान चली गई है और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज़ रफ़्तार वाहन अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, ऐसे में पुलिस को यहां कड़ी निगरानी और प्रभावी यातायात प्रबंधन करना चाहिए।।