गौतमबुद्धनगर
ग्रेटर नोएडा: महिला पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, पति व सास पर गंभीर आरोप !!
देव गृर्जर!!
दो टूक : ग्रेटर नोएडा// कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतका के परिवारजनों ने पति और सास पर आग लगाने का गंभीर आरोप लगाया है।
घटना के बाद मृतका के परिजन थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों का आरोप है कि घरेलू विवाद के चलते पति और सास ने मिलकर महिला पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।
मृतका की बड़ी बहन का आरोप
मृतका की बड़ी बहन ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी बहन को लंबे समय से ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था। पति और सास आए दिन मारपीट करते थे और आखिरकार पेट्रोल डालकर उसे जला दिया गया। बहन ने कहा कि अगर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया तो परिवारजन धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और पीड़िता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग दहशत में है ।।