एटीएम ठगी करने वाला शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचा व एटीएम कार्ड बरामद।।
देव गृर्जर!!
दो टूक : गौतमबुद्धनगर// थाना इकोटेक-03 पुलिस ने एटीएम पर लोगों से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना का विवरण
दिनांक 22 अगस्त 2025 को थाना इकोटेक-03 पुलिस टीम याम्हा कट के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह कच्ची सड़क की ओर भागने लगा और हड़बड़ी में गिर पड़ा। खुद को घिरता देख उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान सन्नी उर्फ नितेश बाबू (22 वर्ष), निवासी ग्राम लहरापुर, थाना बिधूना (औरैया) व वर्तमान निवासी ग्राम मामूरा, थाना फेस-03, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से
- एक तमंचा,
- एक खोखा व एक जिंदा कारतूस (.315 बोर),
- विभिन्न बैंकों के 3 एटीएम कार्ड,
- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UP16DH9475) बरामद की।
ठगी करने का तरीका
आरोपी सन्नी एटीएम मशीन में कार्ड स्लॉट पर फेविकॉल/फेवीक्विक लगा देता था। कार्ड फंसने पर उसके साथी सुमित और संजय मौके पर पहुंचकर पीड़ित को हेल्पलाइन के नाम पर सन्नी का नंबर दे देते थे। सन्नी फोन पर पीड़ित से पिन कोड पूछकर उन्हें बैंक जाने को कहता। जैसे ही पीड़ित वहां से चला जाता, सुमित और संजय प्लास की मदद से कार्ड निकालकर अन्य एटीएम से रकम निकाल लेते थे।
सन्नी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दिया है। उसके दोनों साथी सुमित और संजय को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
आपराधिक इतिहास
सन्नी के खिलाफ थाना इकोटेक-03 में मुकदमा संख्या 316/25 धारा 318 (4)/305ए/317(2)/317(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की अपील
पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और एटीएम का प्रयोग करते समय किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 या नजदीकी थाने में देने की अपील की है।।