मऊ :
भ्रष्टाचार का विकास झेल नही पाया पहली बारिश,बह गया नाला और इंटरलिंकिंग।।
●आठ महीने पहले चार लाख की लागत से हुआ था निर्माण,जांच की मांग।। दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र कुर्थी जाफर पुर के वार्ड नम्बर चार में आठ महीने पहले बना नाला और इंटरलिंकिंग बारिश के दौरान भरभरा कर गिर जाने के बाद मोहल्ले के लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि एक तरफ चेयरमैन द्वारा नगर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाते हुए लोगों को चश्मे से देखने की बात कही जा रही है दुसरी तरफ सरकारी निर्माण कार्य में ठेकेदार जेई की मिली भगत से सरकारी धन की लुट की जा रही है। बताया कि नाला और इंटरलिंकिंग निर्माण कार्य के दौरान ही मोहल्ले के लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे। लेकिन मोहल्ले के लोगों की आरोपों को नजरंदाज करते हुए ठेकेदार द्वारा नाला और इंटरलिंकिंग निर्माण कार्य करा दिया गया। जिसका परिणाम यह हुआ कि पहले ही बरसात में नाला और इंटरलिंकिंग भरभरा कर गिर गये। इस सम्बन्ध में सभासद चंदन चौबे ने बताया कि नगर क्षेत्र में जो भी कार्य कराएं जा रहे हैं उनको लेकर कोई जांच नहीं होती। विरोध करने के बावजूद निर्माण कार्य में कमीशनखोरी शुरू हो जाती है। बताया कि नाला और इंटरलिंकिंग निर्माण में घटिया सामग्री लगाने पर प्रशासन को तत्काल प्रभाव से जांच कराएं।