लखनऊ :
गाय का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर इलाके में मंगलवार को गाय द्वारा पेड़ पौधे खाने का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की नामजद शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार के अनुसार कृष्णा नगर थाना क्षेत्र अलीनगर सुनहरा निवासी रविप्रताप सिंह पुत्र स्व० रामनरेश सिंह के अनुसार मंगलवार को पड़ोसी संजय सिंह की गाय ने उनकी बाउण्ड्री वाल के अन्दर आकर पेड़े पौधे खा लिया। जिसके विरोध पर संजय सिंह ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया। आरोप है कि जब पीड़ित की पत्नी द्वारा बीच-बचाव करने पहुची तो उसके साथ अभद्रता कर पीटाई करने लगे।
वहीं पीड़ित का कहना था कि उस दौरान सुमन नामक महिला दौड़कर आयी उसकी पत्नी को बाल पकड़ कर मारपीट कर फरार हो गई। जिसके पश्चात उसने स्थानीय थाना कृष्णा नगर में नामजद शिकायत की है। वही पुलिस के अनुसार अलीनगर सुनहरा निवासी संजय सिंह पुत्र स्व० सत्रोहन सिंह ने भी पड़ोसी रवि प्रताप पुत्र स्व रामनरेश सिंह पर गाली गलौज मारपीट का गंभीर आरोप लगा नामजद लिखित शिकायत की है। दोनों पक्षों की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच की जा रही है।