गुरुवार, 14 अगस्त 2025

लखनऊ : सरेराह महिला से चेन छीन फरार हुए बाइक सवार लुटेरे FIR दर्ज।||Lucknow : Bike riding robbers snatched chain from woman in broad daylight and fled. FIR registered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सरेराह महिला से चेन छीन फरार हुए बाइक सवार लुटेरे FIR दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर  इलाके में बीते रविवार शाम बाइक सवार स्नेचर्स ने एक महिला को निशाना बना उसके गले में झपट्टा मार चेन छीन फरार हो गए। पीडिता की सूचना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश मे जुटी हुई है।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नगर, जाफर खेड़ा निवासी रीता पाल पत्नी अनुभव सिंह के अनुसार वह बीते रविवार 10 अगस्त की शाम सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन से पैदल अपने घर जा रही थी उस दौरान उसके घर बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से उसके गले में झपट्टा मार सोने की चेन छीन फरार हो गए। जिसके पश्चात उसने पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर जानकारी दे स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल बाइक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है ‌।