सुल्तानपुर :
छात्रा की अश्लील वीडियो वायरल करने वाले पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।।
दो टूक : आखिर रंग लाई पुलिस कप्तान कुंवर अनुपम सिंह की सख्ती,चैबीस घण्टे के भीतर पीड़िता को मिला न्याय।
दो टूक : सरकार की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे के साथ साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कार्य हो रहे हैं। लेकिन इन सबके बावजूद आपराधिक मानसिकता के दुष्कर्मी ऐसी ऐसी घटनाएं करके मानवता को शर्मसार करने से नहीं चूक रहे हैं। बीते जून माह में दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा को अकेले में दबोचकर उसकी अश्लील वीडियो बनाने वाले छात्रा को ब्लैकमेलिंग करना चाह रहे थे। जिसमें सफल न होने पर छात्रा की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। जिससे छात्रा एवं उसके परिजनों में निराशा व्याप्त हो गयी।छात्रा के परिजनों ने दोस्तपुर थाने में तहरीर देकर दो व्यक्तियों के विरूद्ध आरोप लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग की थी। *मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिले के पुलिस कप्तान कुंवर अनुपम सिंह ने गम्भीरता से मामले की पड़ताल करने के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ने का सख्त निर्देश जारी किया।* जिसके क्रम में थानाध्यक्ष ने आरोपियों पर निगाह रखने के लिए मुखबिरों को तैनात कर दिया। जिसका सार्थक परिणाम निकला। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से भागने का प्रयास कर रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने घेर लिया। जिस पर उक्त लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जिसके जबाब में पुलिस ने एक आरोपी के पैर में गोली मार दी जिससे वह वहीं गिर पड़ा और दूसरा आरोपी भागने में सफल हो गया। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल आरोपी विशाल सिंह पुत्र प्रवीण सिंह निवासी अलहदादपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर लिया।आखिर पुलिस कप्तान की सख्ती रंग लाई और चैबीस घण्टे के भीतर अपराधी पुलिस की पकड़ में आ ही गये। जिससे पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा जगा। पुलिस कप्तान ने बताया फरार दूसरे आरोपी की तलाश जारी है जल्द ही वह भी कानून के शिकंजे में होगा।