अम्बेडकर नगर :
किसानों को मिलेगा निःशुल्क तोरिया बीज मिनीकिट।
◆ऑनलाइन पोर्टल पर 31 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है। कृषि विभाग उत्तर प्रदेश ने राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम के तहत तोरिया (लाही) फसल का 2 किलो बीज मिनीकिट निःशुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभागीय पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पहले 15 अगस्त तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 अगस्त 2025 कर दिया गया है।
अपर कृषि निदेशक (तिलहन एवं दलहन) लखनऊ के निर्देशानुसार यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी। आवेदन अवधि समाप्त होने के बाद, यदि लक्ष्य से अधिक आवेदन आते हैं तो पात्र किसानों का चयन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। एक किसान को केवल एक मिनीकिट मिलेगा। चयनित किसानों को POS मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भंडारों से बीज वितरित किया जाएगा।कृषि विभाग ने सभी विकास खंडों के इच्छुक किसानों से अपील की है कि समय रहते ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाएं।