लखनऊ :
राजधानी में पहला स्क्रैप सेंटर खुला पुरानी गाड़ियों का स्क्रैप कराना हुआ आसान।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के पहाड़पुर कानपुर रोड पी एस इंटरप्राइजेज लिमिटेड का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। जहाँ
15 साल पुरानी गाड़ी को बेचने सकते है। लखनऊ का यह पहला स्क्रैप सेंटर है जो ग्राम पहाड़पुर कानपुर रोड में स्थित है इस दौरान परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह कहा कि हम उत्तर प्रदेश को स्क्रैपिंग हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। यह सेंटर पूरी तरह डिजिटलीकृत है।
विस्तार :
एक लाख के दुपहिया वाहन पर 15 हजार रु. का फायदा
स्क्रैप में दुपहिया वाहन देने के बाद नए वाहन खरीदने पर 15 हजार रुपए तक का फायदा होगा। इसमें 5 हजार रुपए तो डीलर्स का डिस्काउंट, 4 हजार रुपए टैक्स में छूट, 300 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस और करीब 4 हजार रुपए स्क्रैप वाहन की कीमत। इस प्रकार करीब ₹15000 रुपए तक का फायदा हो सकता है।
◆स्क्रैप पॉलिसी के तहत 10 लाख कीमत की कार खरीदने पर वाहन मालिक को 1 लाख रुपए तक का फायदा होगा। इसमें पुरानी कार की राशि, स्क्रैप पॉलिसी के तहत डीलर्स की तरफ से दिया जाने वाला डिस्काउंट, रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स में छूट शामिल हैं।
इसमें 5 प्रतिशत की हिसाब से 50 हजार रुपए डीलर्स को डिस्काउंट, रोड टैक्स 25 प्रतिशत की छूट से 25 हजार की बचत, 1500 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस और करीब 25 हजार की स्क्रैप कार की कीमत शामिल हैं।