मंगलवार, 12 अगस्त 2025

लखनऊ : गाय की रस्सी मे फंसकर गिरने पर मार पीट,युवक की कटी दो अंगुलियां।||Lucknow: Young man beaten up after falling down after getting entangled in a cow's rope, two fingers of the man were cut off.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
गाय की रस्सी मे फंसकर गिरने पर मार पीट,युवक की कटी दो अंगुलियां।
घायल की तहरीर पर आरोपियों पर केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र सेक्टर 12 वृन्दावन योजना मे गाय की रस्सी मे फंसकर गिरने पर हुए विवाद मे आरोपियों ने युवक को लाठी डण्डे से मार-पीटकर जख्मी कर फरार हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल युवक को उपचार के लिए नजदीकी ट्रामा सेण्टर मे भर्ती कराया जहाँ उपचार चल रहा है वहीं पुलिस एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र के वृन्दावन योजना सेक्टर मे किसान नेता करनैल सिंह परिवार के साथ रहते है इनके बेटे जगजीत सिंह ने बताया कि बीते सोमवार की शाम पिता करनौल सिंह और अवध बिहारी आफिस मे बैठे थे। तभी कहलोन गार्डन सिटी निवासी सोनू सिंह और सनी चौहान पहुचे और बात चीत के दौरान बहस हुई उसके बाद सोनू सिंह ने अपने साथियों को बुलाकर जान से मारने की नियत से ललकारते हुए लाठी और डाण्टों से हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुचे गुरुलाल सिंह और हरिपाल सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए और गुरुलाल सिंह के दाहिने हाथ की दो अगुलियों कट कर अलग हो गई भीड़ को जुटते देख सोनू सिंह साथियों के साथ भाग गए । परिजनों ने घायल को नजदीकी ट्रामा सेंटर पी० जीई. में भर्ती कराया है। जहां इलाज चल रहा है। 
◆पुलिस के अनुसार बंधी गाय की रस्सी मे बाइक सवार फंसकर गिर गया था जिसे लेकर विवाद हुआ था पीडित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है।