अम्बेडकरनगर :
जहांगीरगंज में ‘फर्जी अपहरण’ मामले हंगामा करने वालो पर हुई कार्रवाई।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के थाना
जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में बीते 7 अगस्त को हुए कथित ‘अपहरण’ प्रकरण का सच सामने आने के बाद अब पुलिस ने हंगामा करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
विस्तार:
थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि पांच नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।गौरतलब है कि एक पूर्व प्रधान ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री के कार सवार बदमाशों द्वारा असलहे के बल पर अपहरण की सूचना दी थी। खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते थाने से लेकर सड़क तक सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई, जिससे यातायात भी घंटों बाधित रहा।लेकिन पुलिस की जांच ने इस ‘अपहरण’ की कहानी का सच उजागर कर दिया — मामला दरअसल एक लंबे समय से चल रहे प्रेम-प्रसंग का था। युवती अपने प्रेमी, मदरसा शिक्षक निसार खां के साथ स्वेच्छा से चली गई थी। पुलिस ने युवती को बरामद कर मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिलवाया और परिजनों के हवाले कर दिया, जबकि निसार खां को शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया।अब, उस दिन थाने और सड़क पर हंगामा मचाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मुकदमा दर्ज होने के बाद अंदेशा है कि आने वाले दिनों में कई लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।जहांगीरगंज में पुलिस का सख्त संदेश — कानून हाथ में लिया, तो होगी कार्रवाई!