।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक ,आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील बार संघ के पूर्व मंत्री घनश्याम तिवारी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी । उनके मौत से फूलपुर के अधिवक्ताओं में शोक की लहर व्याप्त हो गयी । मंगलवार को समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। शव को अंतिम दर्शन के लिए अधिवक्ता संघ भवन में रखा गया। इस दैरान अधिवक्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
फूलपुर तहसील के सुलेमापुर गांव निवासी घनश्याम तिवारी 55 वर्ष की हार्ट अटैक से इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी । घनश्याम तिवारी फूलपुर वार अधिवक्ता संघ के दो बार मन्त्री रह चुके थे । घनश्याम तिवारी विद्वान अधिवक्ता थे । घनश्याम तिवारी के आकस्मिक निधन से समाज सेवियो और अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी । उनके आवास सुलेमापुर में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा । घनश्याम तिवारी के शव को अंतिम संस्कार के लिए दुर्वासा धाम ले जाते समय फूलपुर तहसील परिसर में ले जाया गया । तहसील के अधिवक्ताओं ने घनश्याम तिवारी के शव पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
पूर्व अध्यक्ष रामनरायन यादव ने कहा कि स्व घनश्याम तिवारी 1999 में वकालत के लिए फूलपुर तहसील आये थे। उन्होंने लगातार अधिवक्ताओं की समस्याओं की लड़ाई लड़ने का काम किया। कई बार अधिवक्ता संघ के महामंत्री के पद पर कार्य किए। वर्तमान अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि उनकी मौत से अधिवक्ता संघ मर्माहत है। यह हम लोगों के लिए अपूर्णनीय क्षति है। हम लोग हमेशा उनके परिवार के साथ थे और आगे भी रहेंगे।
इस मौके पर अधिवक्ता संघ के महामंन्त्री संजय यादव, पूर्व अध्यक्ष रमेश चन्द्र शुक्ला ,रामपलट यादव, ओम प्रकाश चौहान ,अंगद यादव, इम्तियाज अहमद, शमीम काजिम रिजवी, सतिराम यादव ,इंदुशेखर पाठक ,हृदय शंकर मिश्रा,कमलेश ,विजय सिंह आदि रहे।