मंगलवार, 12 अगस्त 2025

अम्बेडकर नगर : SDM ने मनकों के विपरीत चल रहेअल्ट्रासाउंड सेंटर पर की कार्रवाई।|Ambedkar NagarSDM took action against the ultrasound center running against the norms.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
SDM ने मनकों के विपरीत चल रहे
अल्ट्रासाउंड सेंटर पर की कार्रवाई।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के दिशा निर्देशन तथा लगातार मिल रही शिकायतों के क्रम में उपजिला अधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा भीटी तहसील क्षेत्र में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पैथोलॉजी पर छापेमारी लगातार की जा रही है।उक्त क्रम में मंगलवार को भी औचक निरीक्षण किया गया।एसडीएम भीटी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी आर के यादव भी मौजूद रहे।एसडीएम भीटी के द्वारा महरुआ कस्बे में संचालित डॉ देवी सिंह डायग्नोस्टिक सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया जो मानक के अनुरूप नहीं पाया गया।।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने इनका तत्काल प्रभाव से लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की है।वही छपरीमारी से पूरे भीटी तहसील क्षेत्र के अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मचा है।