अम्बेडकर नगर :
डंपर की चपेट में आने से दो की मौत,चालक फरार।।
।। पूनम तिवारी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के महरुआ थाना क्षेत्र के गुगुर गंज चौराहे पर शनिवार सुबह सुल्तानपुर की तरफ से आ रही एक डंपर ट्रक ने दोस्तपुर रोड से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि
हादसे में बाइक सवार रामचरित्र पुत्र छठू निवासी मोहम्मदपुर बेला और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।दोनों को बहुत गंभीर चोटें आई थीं।
घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। महरुआ पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।डंपर चालक हादसे के बाद वाहन लेकर फरार हो गया।
महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर ने बताया कि ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस फरार डंपर और उसके चालक की टीमें बना कर सरगर्मी से तलाश कर रही है।