अम्बेडकर नगर :
कच्ची दीवाल गिरने से महिला की मौत,घर में मचा कोहराम।।
स्थानीय प्रशासन ने लिया मौके का जायजा।
।। पूनम तिवारी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी थाना क्षेत्र के मदार भारी गांव में शुक्रवार को अचानक भरभरा कर दिवाल गिरने से एक महिला की दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुचा घटना की छानबीन शुरु कर दी वहीं पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार नगदेवी पत्नी बालेश्वर ग्राम थथरी बाजार थाना थथरी बाजार जनपद नालंदा( बिहार )उम्र करीब 65 वर्ष जो वर्तमान समय में ग्राम मदारभारी थाना भीटी में अपनी पुत्री मीरा निषाद के यहां आई थी शुक्रवार सुबह 7:30 उनके घर की मिट्टी की कच्ची दीवाल के गिर जाने के कारण दबकर उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे पूरी टीम के साथ तथा नायब तहसीलदार भीटी मौके पर पहुंचे।पंचायत नामा की कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।वही इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पूरे गांव में मातम पसर गया है