अम्बेडकर नगर :
वॉल वाटिका में गूंजी नन्हे मुन्नों की किलकारी,निखरेंगे नौनिहाल।।
◆आत्मविश्वास के साथ सीखने की मिलेगी प्रेरणा : बीईओ
दो टूक : अंबेडकर नगर में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के महापर्व के शुभ अवसर पर कटेहरी शिक्षा क्षेत्र के कटेहरी तृतीय प्राथमिक विद्यालय में मॉडल बाल वाटिका का शुभारंभ उत्सव के रूप में समारोह पूर्वक किया गया।समारोह का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख कटेहरी अनिल कुमार वर्मा (मौसम वर्मा) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबेडकर नगर प्रवीण तिवारी तथा ब्लॉक कटेरी प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर औपचारिक शुभारंभ हुआ।उक्त कार्यक्रम में कटहरी प्रथम,उच्च प्राथमिक विद्यालय कटेहरी की छात्राओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक तथा देशभक्ति से ओतप्रोत नाना प्रकार के कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया जिसने सभी का मनमोह लिया।मॉडल बाल वाटिका में 3 वर्ष की उम्र से 5 वर्ष के बच्चों को बेहतर व सुलभ पठन-पाठन का परिवेश उपलब्ध कराना ही बाल वाटिका का मुख्य उद्देश्य है।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि "वालवाटिका के माध्यम से हम नन्हे मुन्नों के भविष्य की मजबूत नींव रख रहे हैं। यहां पर बच्चों के पोषण,सुरक्षित वातावरण और आनंददायक अधिगम देना ही हमारी प्राथमिकता है ताकि हर बच्चा कक्षा एक में प्रवेश से पहले मानसिक और सामाजिक रूप से पूरी तरह तैयार हो सके।" कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी प्रिया पाठक ने कहा कि "इन वाटिकाओं में बच्चों के लिए वाल मैट्रिक फर्नीचर आउटडोर खेल सामग्री रंग-बिरंगी कक्षाएं लर्निंग कॉर्नर और बाला फीचर जैसी आकर्षक व्यवस्थाएं की गई है,साथ ही अभ्यास पुस्तिकाएं गतिविधि आधारित शिक्षण के लिए वंडरबाक्स शिक्षण सामग्री(TLM )और स्टेशनरी भी उपलब्ध कराई गई है, चरणबद्ध तरीके से ईसीसीइ एजुकेटर की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है।ताकि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण समावेशी और आनंददायक अधिगम का अनुभव मिल सके।" कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी प्रिया पाठक के द्वारा उपस्थित व नामित समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रद्धा तिवारी,अनामिका वर्मा,प्रवीण कुमार सिंह,उमेश कुमार,पूजा मौर्य,अनिल कुमार निषाद,अरुण कुमार तिवारी,रूपा पटेल,मंजू वर्मा,पूनम यादव,प्रियंका सोनी सरिता गुप्ता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तथा अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अशर्फीलाल सौरव बाबू व उमेश कुमार के द्वारा किया गया।