लखनऊ :
जीएसटी में सुधार लाने की प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा का कैट ने किया स्वागत।।
दो टूक : प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जीएसटी में व्यापक सुधार की घोषणा को देश के व्यापारिक समुदाय ने जोरदार सराहना दी है। व्यापारियों का मानना है कि यह आम नागरिकों पर कर बोझ को कम करने और खपत को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। रोज़मर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी घटाने और कर स्लैब को सरल बनाने का यह कदम छोटे व्यापारियों, एमएसएमई और खुदरा क्षेत्र के लिए बेहद फायदेमंद होगा तथा त्योहारों के मौसम से पहले अर्थव्यवस्था को नई गति देगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार लाने की दूरदर्शी घोषणा का स्वागत करते हुए भाजपा सांसद एवं कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यह साहसिक कदम भारत के व्यापार और अर्थव्यवस्था के लिए गेम-चेंजर साबित होगा। प्रस्तावित जीएसटी दरों का युक्तिकरण, विशेषकर आवश्यक और दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर में कमी, सीधे आम नागरिकों को लाभ पहुंचाएगी, क्रय शक्ति बढ़ाएगी और छोटे व्यापारियों एवं एमएसएमई को अत्यंत आवश्यक राहत प्रदान करेगी।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया ने कहा कि यह सुधार कर संरचना को सरल बनाएगा, अनुपालन के बोझ को कम करेगा और सरकार के ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस तथा ईज़ ऑफ़ लिविंग के एजेंडे को और मजबूत करेगा। बढ़ती अर्थव्यवस्था की आवश्यकताओं के अनुरूप जीएसटी को ढालकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर समावेशी विकास, घरेलू व्यापार सशक्तिकरण और भारत को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।
कैट प्रदेश अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि देशभर का व्यापारिक समुदाय इस ऐतिहासिक निर्णय का पूर्ण समर्थन करता है और त्योहारों के मौसम से पहले इसके सुचारू और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सरकार के साथ सक्रिय सहयोग करने को तत्पर है।
कैट जबलपुर टीम द्वारा स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण किया गया एवं शहीदों की कुर्बानी को याद कर हमारे बॉर्डर पर तैनात इस जवान फौजी भाइयों का तहे दिल से शुक्रिया किया गया।
आम आदमी भी एक सच्चा देशभक्त बन सकता है राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे, (जितेंद्र पचौरी)
कैट प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र पचौरी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी के दिलों में देश भावनाएं बनी रहनी चाहिए एवं देश के प्रति किसी भी अवस्था में हमें सदैव देश की आर्थिक व्यवस्था को बढ़ाने में सदैव ईमानदारी, निष्ठा और लगन के साथ निरन्तर प्रयास करते हुए अपने कार्यों को पूरा करते रहना चाहिए,
अगर आप देश को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो विदेशी वस्तुओं को करना होगा बाय-बाय, स्वदेशी अपनाएं, (दीपक सेठी)
दीपक सेठी ने अपने संबोधन में कहां की समय आ चुका है, हम सबको स्वदेशी अपनाओ, वोकल फॉर लोकल, मेड इन इंडिया के समान का ही उपयोग करना चाहिए, एवं अपने गली मोहल्ले अपने शहर के दुकान से ही व्यापार करना चाहिए, हम सभी को विदेशों वस्तुओं का त्याग कर एक सच्चे देश भक्त का परिचय देना होगा।।