लखनऊ :
पति की गला दबाकर हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार,भेजी गई जेल।।
दो टूक : - राजधानी लखनऊ के थाना इन्दिरा नगर क्षेत्र मे रहने वाले पति का गला दबाकर हत्या करने वाली महिला को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार मूल जनपद सीतापुर के थाना ममछरेहटा क्षेत्र मिरचौडी रामशाला निवासी मौजी लाल अपनी पत्नी सरोजनी देवी थाना इन्दिरा नगर लखनऊ में रहकर काम करते थे। मौजी लाल के पिता मेडूलाल ने इन्दिरा नगर थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसके पुत्र मौजी लाल उम्र 35 वर्ष की उसकी पत्नी ने गला दबाकर हत्या कर दिया। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पत्नी की तलाश मे जुट गई। दिनांक 16.08.2025 को थाना इन्दिरानगर लखनऊ पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ता सरोजनी देवी पत्नी मौजी लाल हालपता चाँदन थाना इन्दिरानगर लखनऊ मूलपता ग्राम सभा मिरचौडी रामशाला थाना ममछरेहटा जनपद सीतापुर घटनास्थल चाँदन थाना इन्दिरानगर लखनऊ उम्र करीब 32 वर्ष को बजरंग चौराहे थाना इन्दिरानगर लखनऊ से मुखबिर खास की सूचना पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
पुलिस पूछताछ मे महिला ने बताया पति (मृतक स्व० मौजी लाल उपरोक्त) द्वारा आये दिन शराब पीकर गाली गलौज करने व मारपीट से तंग आकर पत्नी (अभियुक्ता उपरोक्त) द्वारा पति (मृतक मौजी लाल उपरोक्त) का गला दबा कर हत्या कर दिया था।