मऊ :
अवैध देशी शराब 12 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।।
दो टूक : मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध भम्डारण व अवैध रूप से बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए घटना में शामिल अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनुप कुमार के कुशल पर्वेक्षण व क्षेत्राधिकारी घोसी श्री जितेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्वम में आज 15 अगस्त को थाना घोसी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान पीआरवी की सूचना पर सुल्तानपुर बाजार के पास से एक अभियुक्त सुरज चौहान पुत्र विध्याचल चौहान वर्तमान पता सुल्तानपुर बाजार थाना घोसी जनपद मऊ स्थायी पता- ग्राम मठक्रमण थाना खजुरी जनपद बलिया के कब्जे से अवैध कुल 12 पेटी देशी शराब जिसमे 540 पाउच (कुल 108 लीटर) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना घोसी पर मु0अ0सं0 409/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।